About Us
आचार्य पं.राम जोशी का निवास स्थान उज्जैन मैं श्री महाकाल मंदिर के निकट विद्यमान है आचार्य पं.राम जोशी जी ने चारधाम विद्यापीठ जयसिंह पुरा उज्जैन से गुरुवर श्री श्री गोपाल जी शास्त्री के सानिध्य में शिक्षा ग्रहण की है पंडित जी के प्रारंभिक जीवन में ही कर्मकांड एवं पूजन पाठ की दिशा तय हो गई थी अतः फलस्वरुप आज पंडित जी के द्वारा शुभ मांगलिक कार्य वैधिक विधान से संपन्न कराए जा रहे हैं , और सभी (यज्ञ) शांति या पूजा विधि के बाद तुरन्त उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करते हैं। जय श्री महाकाल